AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ये हैं टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें सभी की खूबियां!
ऑटोमोबाइलTV9 Hindi
ये हैं टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें सभी की खूबियां!
👉🏻दिवाली अब कुछ ही दिन दूर रह गई है और त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बहुत से लोग नया टू व्हीलर लेने का प्लान बना रहे हैं. अभी भी बहुत से लोग पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर असमंजस में हैं कि उन्हें पेट्रोल टूव्हीलर या फिर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को खरीदना चाहिए. बाजार में पेट्रोल के ढेरों वर्जन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बारे में बताने जा रहे हैं। Detel Easy Plus की कीमत और खूबियां:- 👉🏻भारतीय ईवी निर्माता कंपनी डेटेल ने नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम डेटेल ईजी प्लस (Detel Easy Plus) है. डेटेल ईजी प्लस की कीमत 41999 रुपये है, जो जीएसटी के साथ है. यह बाइक अधिकतम 170 किलोग्राम तक वजन उठा सकती हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत टीवीएस एक्सएल100 हैवी ड्यूटी से भी कम है. डेटेल ईजी प्लस इलेक्ट्रिक व्हीकल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो सकती है. साथ ही यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इसमें 250W की मोटर है, जो इस बाइक को ताकत और अच्छी स्पीड देने का काम करती है. इसमें ड्रम ब्रेक्स, ट्यूबलेस टायर और पेडल्स भी मिलते हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम का है। Ola S1 की कीमत और खूबियां:- 👉🏻Ola S1 स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर ले जाया जा सकता है. इसमें 3.9KWh लीथियम ऑयन की बैटरी दी गई है, जो 11 बीएचपी इलेक्ट्रिक पावर जनरेट करने में मदद करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिसमें पहला नॉर्मल, दूसरा स्पोर्ट्स और तीसरा हाइपर है. चार्जिंग टाइमिंग की बात करें तो पारंपरिक AC चार्जर से बैटरी को सिर्फ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इसमें रिवर्स गियर, नेविगेशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 99,999 रुपये है। Ampere Magnus EX की कीमत और खूबियां:- 👉🏻एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने कुछ दिन पहले ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम Ampere Magnus EX लॉन्च कर दिया है. इस नए स्कूटर की खूबियों की बात करें तो यह लंबी ड्राइविंग रेंज और कई नए और बेहतरीन फीचर्स के संग आता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज देता है. इसका डिटैचेबल बैटरी सेटअप घर, ऑफिस, कॉफी शॉप या किसी प्लग-ऑन-द-वॉल चार्ज पॉइंट पर किसी भी 5-amp सॉकेट के माध्यम से आसानी से चार्ज किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो इसे 68,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) पर खरीदा जा सकता है। Simple One की कीमत और खूबियां:- 👉🏻सिंपल वन नाम का यह स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसकी इलेक्ट्रिक बैटरी से 6 bhp की पावर और 72 एनएम टॉर्क मिलता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.95 सेकेंड में शून्य से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर तक हो सकती है. इसमें चार राइडिंग मोड हैं, जिसमें इको, राइड, डैश और सोनिक जैसे विकल्प दिए गए हैं. यह सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, हालांकि इसके लिए ईको मोड का इस्तेमाल करना होगा. इसकी 1.09 लाख रुपये कीमत है। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
9
2