AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी में रबी फसल की खरीद का ऑनलाइन किसान पंजीकरण!
कृषि वार्ताAgrostar
यूपी में रबी फसल की खरीद का ऑनलाइन किसान पंजीकरण!
👉🏻यूपी के किसानों के रबी फसलों के पंजीयन हेतु पोर्टल को चालू कर दिया गया है। सरकार ने हाल ही में रबी विपणन वर्ष 2022-23 की फसल की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू की है, जिसमे गेहूँ, चना, सरसों, मसूर, कुसुम्भ, जौ आदि फसले शामिल है। किसान जल्द ही इस पोर्टल में अपनी फसलो को बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी रेट पर फसलो पर बेच सकते है। साथ ही यह खरीद सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रति क्विटल गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर खरीदेगी, जिससे किसानों को अच्छा भाव मिलेगा 👉🏻गेहूं बेचने से पहले किसान को करना होगा रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश के किसान अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा, इसके लिए किसान किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे से खाद्य सुरक्षा के पोर्टल fcs.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। 👉🏻यदि किसान अपने मोबाइल से गेहूं का पंजीयन कराना चाहता है तो इसके लिए सर्वप्रथम इस https://fcs.up.gov.in/ वेबसाइट पर लोगिन होना होगा। 👉🏻सरकार की मेन वेबसाइट पर आने के बाद सर्वप्रथम किसान को "खरीद हेतु किसान पंजीयन" इस ऑप्शन पर किसान को क्लिक करना होगा। 👉🏻दूसरा पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीयन" पर क्लिक करना होगा। 👉🏻अब किसान के पास छह विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिन को एक-एक करके भरना होगा। 1.पंजीकरण प्रारूप 2.पंजीकरण प्रपत्र 3.पंजीकरण ड्राफ्ट 4. पंजीकरण संशोधन 5. पंजीकरण लॉक 6. पंजीकरण फ़ाइनल प्रिंट उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन मे ध्यान रखे ? 👉🏻गेहूं बेचने के लिए किसान को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा तथा यह पंजीयन OTP के माध्यम से होगा इसलिए किसान अपने चालू मोबाइल नंबर ही देवें SMS के द्वारा OTP आएगी इसे भरकर ही पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होगी। 👉🏻अपनी भूमि की खतौनी से खाता संख्या को भर के कुल भूमि और फसल बोई गई भूमि को सही दर्ज करें तथा संयुक्त भूमि की दशा में अपना हिस्सेदारी सही रूप से भरें। 👉🏻आधार कार्ड का विवरण भी सही प्रकार से भरें जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि | 👉🏻फसल की बिक्री के समय किसान क्रय केंद्रों पर उपस्थित नहीं होने की दशा में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का विवरण भी दर्ज करें जिसमें आधार नंबर सही डालना अनिवार्य है। 👉🏻फसल को बेचने के बाद मंडी खरीद केंद्र प्रभारी से पावती प्राप्त कर ले | 👉🏻जो किसान भाई पिछले वर्ष धान की खरीदी हेतु पंजीयन हुआ है उन किसान भाइयों को अब नए पंजीयन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है, केवल उसमें संशोधन करा कर अपनी फसल की नवीन जानकारी जोड़ें। यूपी गेहूं खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है? 👉🏻किसान भाइयों आपको बता दे की पिछली सरकारी रेट की खरीदी 1975 रुपये/क्विंटल थी जो उतरप्रदेश रवी विपणन वर्ष 2022-23 सत्र की खरीदी रेट 2015 रुपये / कविंटल कर दी है। सरकार की इस बढ़ाई गई रेट से किसान अब हर मंडी परिसर मे इस भाव से अपनी गेहू की फसल को बेच सकेंगे। उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली के टोल फ्री नंबर/ हेल्पलाइन? यूपी सरकार ने किसानों को विपणन वर्ष 2022 गेहूं खरीद से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता शिकायत या पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिन पर किसान संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकता है 👉🏻टोल फ्री नंबर-1967/14445 👉🏻टोल फ्री नंबर-18001800 150 👉🏻टोल फ्री नंबर के अलावा किसान अपने संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय वन अधिकारी या ब्लॉक के निर्देशक से अपनी समस्या/ सहायता का निवारण ले सकते हैं। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
27
5
अन्य लेख