AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी के गांव की छह लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार!
समाचारAgrostar
यूपी के गांव की छह लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार!
👉नमस्कार किसान भाइयों उत्तर प्रदेश सरकार गंदे पीने के पानी से होने वाली बीमारियों को दूर करने के लिए अब उत्तर प्रदेश में एक बड़ी पहल होने जा रही है. पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं को इस कार्य में लगाया जाएगा. पहली बार 6 लाख महिलाओं को वॉटर सैम्पल (पानी के नमूने) की जांच में लगाया जाएगा. 👉यूपी में पीने के गंदे पानी से बड़ी संख्या में बीमारियां होती हैं. दूषित पेयजल से जल जनित बीमारियां होती हैं जो ग्रामीण क्षेत्रो में एक बड़ी समस्या है. यूपी में जहां 'हर घर नल का जल' अभियान को तेज़ किया गया है, वहीं यूपी में अब जल जनित बीमारियों के खात्मे का जिम्मा महिलाएं सम्भालेंगी. ये अब तक का सबसे बड़ा टास्क फ़ोर्स होगा. गांव की महिलाओं को न सिर्फ़ इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, बल्कि उनके हाथों में सरकार पानी के सैम्पल की जांच के लिए फ़ील्ड टेस्ट किट भी देने वाली है. 👉इस अभियान के लिए हर राजस्व ग्राम से 5 महिलाओं का चयन विकास खंड स्तरीय कमेटी करेगी.जिसके सदस्य विकास खंड अधिकारी, संबंधित जनपद के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता,अवर अभियंता होते हैं. गाँव में महिलाओं से इसके लिए सहमति के आधार पर चयन किया जा रहा है. इस अभियान में सबसे महत्वपूर्ण है महिलाओं का प्रशिक्षण.इसके लिए इन्हें वॉटर सैम्पल की जांच के लिए फील्ड टेस्ट किट दिए जाएंगे. फ़ील्ड टेस्ट किट से पानी की गुणवत्ता जाँचने के लिए 12 तरह की जांच सम्भव है. 👉फ़ील्ड टेस्ट किट से महिलाएं तालाब, नल, हैंडपम्प, कुएं के पानी की शुद्धता की जांच कर पाएंगी. दरअसल पीने के पानी में फ्लोराइड,आर्सेनिक जैसे तत्वों की धिकता पाए से बीमारियों की एक लम्बी शृंखला है.ऐसे में इस तरह की अशुद्ध स्त्रोतों के मिलने पर जल निगम उस जल श्रोत को या तो बंद करेगा या फिर समस्या के प्रयास करेगा. 👉गांव की महिलाएं वॉटर सैम्पल की जाँच करेंगी तो उनको रोज़गार भी मिलेगा. महिलाओं को पानी की प्रत्येक सैम्पल की जांच के लिए 20-20 रुपये दिये जाएंगे. योजना के तहत प्रत्येक राजस्व गांव की 5 महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है.प्रशिक्षण के दौरान टेस्ट किट उपलब्ध करायी जाएगी.जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि इसके लिए कोशिश की जा रही है. गांव में महिलाओं के दिशा में भी ये एक प्रयास है. स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
3
अन्य लेख