AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मिर्च में अच्छे फल-फूल पाने के उपाय!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मिर्च में अच्छे फल-फूल पाने के उपाय!
👉🏻किसान भाइयों मिर्च की फसल में ज्यादा फूल व गुणवत्तापूर्ण फलों से उपज में वृद्धि होती है तथा हमें बाजार भाव अच्छा मिलता है जिसके फलस्वरूप हमें अच्छा लाभ होता है। मिर्च में ज्यादा फूल व अच्छे फल पाने के फूल व फलत की अवस्था में निम्न में से किसी एक का छिड़काव करें। 1. घुलनशील उर्वरक 0:52:34 @ 75 ग्राम + सूक्ष्म पोषक तत्व युक्त मिश्रण @ 15 ग्राम मात्रा को प्रति पंप की दर से फसल पर छिड़काव करें। 2. अल्फा नेफ्थिल एसिटिक एसिड 4.5% एस.एल @ 3.5 मिली० प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें। 3. घुलनशील उर्वरक 13:00:45 @ 1 किलोग्राम + सूक्ष्म पोषक तत्व युक्त मिश्रण @ 250 ग्राम मात्रा को प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। इन उत्पादों की खरीदारी के लिए यहाँ ulink://android.agrostar.in/productlist?sku_list=AGS-CN-237,AGS-CN-390,AGS-CN-392&pageName=क्लिक करें।
स्रोत- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
11
0
अन्य लेख