AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए सरकार दे रही सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीAgrostar
मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए सरकार दे रही सब्सिडी!
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप सभी का हमारे एग्रोस्टार के कृषि लेखा में,कृषि यंत्र एवं फार्म मशीनरी बैंक पर अनुदान हेतु आवेदन कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण एवं कृषि यंत्रों की मदद से फसल उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। इसमें फसल की बुआई के लिए खेत की तैयारी से लेकर कटाई एवं फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए आवश्यक कृषि यंत्र शामिल हैं। योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर सब्सिडी देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से प्रारम्भ हो चूके हैं, किसी भी यंत्र के लिए ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लक्ष्य से 300 प्रतिशत तक ही बुकिंग कर सकेंगे। 👉किसान अभी इन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए कर सकते हैं आवेदन उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना तथा कृषि यंत्रों खरीदी के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र दिये जा रहे हैं। यह यंत्र खेत की जुताई, बीज बुआई, फसल कटाई तथा थ्रेसरिंग में काम आने वाली मशीन है। यह मशीन इस प्रकार है :- हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, श्रब, मास्टर, पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम.बी. प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक, रीपर कम बाइन्डर। 👉कृषि यंत्र एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए दिया जाने वाला अनुदान Subsidy उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन–सीटू मैनेजमेंट आँफ क्रांप रेज्डयू (सी.आर.एम.) योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा। 👉आवेदन के समय किसान इन बातों का रखें ध्यान योजना के अंतर्गत किसानों को निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक अनुदान का लाभ दिया जायेगा। बुकिंग करने के लिए किसान अपने या अपने परिवार (ब्लड रिलेशन) के ही मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल करें। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ऊपर दिये गये कृषि यंत्रों में से कोई भी एक अथवा एक से अधिक कृषि यंत्र विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
2
अन्य लेख