AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान अपडेट!
मानसून समाचारएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान अपडेट!
👉🏻किसान भाइयों आज के इस मौसम पूर्वानुमान समाचार के अंतर्गत हम मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 6 से लेकर 8 अगस्त तक मौसम कैसा रहने वाला है? तथा कहाँ पर कितनी मात्रा में बारिश का अनुमान है? इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे। 👉🏻शाजापुर, उज्जैन, रतलाम तथा इनके आस-पास के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश (80-120 मिलीमीटर) की सम्भावना है। 👉🏻इंदौर, देवास, धार, मंदसौर, गुना, अशोकनगर तथा इनके आस-पास के कुछ इलाकों में भारी बारिश (40-80 मिलीमीटर) की सम्भावना है। 👉🏻सीहोर, विदिशा, नीमच, शिवपुरी तथा इनके आस-पास के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश (20-40 मिलीमीटर) की सम्भावना है। 👉🏻होशंगाबाद, शिवनी, मंडला, डिंडोरी, खरगोन, भोपाल, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर तथा इनके आस-पास के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (10-20 मिलीमीटर) की सम्भावना है। 👉🏻बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा, वेस्ट निमाड़, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, शहडोल, पन्ना, सतना, सीढ़ी, रेवा, दतिया, सिंगरौली अनूपपुर तथा इनके आस-पास के कुछ इलाकों में हल्की बारिश (3-10 मिलीमीटर) की सम्भावना है। स्रोत - एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों इस वीडियो में दी गई मौसम⛈️💨पूर्वानुमान की जानकारी यदि आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।
18
3