AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
भैसी और गाय है तो हो जाएंगे मालामाल!
कृषि वार्ताAgrostar
भैसी और गाय है तो हो जाएंगे मालामाल!
👉🏻पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, गाय और भैंस पालन के लिए लोन दीया जाता है। यह किसान क्रेडिट कार्ड योजना सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई है। यह लोन किसानों को बड़े पैमाने पर पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। 👉🏻पशु किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे:- ▪️ कार्डधारक किसान बिना किसी गारंटी के 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर पशुधन किसानों के लिए 1.60 लास्ट रुपए का पशुधन कर्ज प्राप्त कर सकते हैं। ▪️ पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालकों को 3% ब्याज की छूट प्राप्त होती है। ▪️ इस योजना में जिन किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, वह किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ▪️ इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशु पालक प्रति भैंस ₹60249 और प्रति गाय ₹40783 का कर्ज ले सकते हैं। ▪️ 1 वर्ष के अंतराल पर ब्याज की राशि का भुगतान करना होगा तभी अगली राशि उसे दी जाएगी। 👉🏻बिना ब्याज के प्राप्त करें लोन:- जिस भी किसान के पास पशु किसान कार्ड है वह बिना ब्याज के 1.60 लाख रूपए लोन राशि प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत 7% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता है। लेकिन सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें केंद्र सरकार किसानों व पशुपालकों को 3% सब्सिडी प्रदान करती है और 4% सब्सिडी सरकार छूट दे रही है। यानी कि आपको पशु क्रेडिट कार्ड के तहत ली गयी लोन राशि बिना ब्याज के मिल जाएगी। पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड का ले रहे है। 👉🏻पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:- ▪️ आधार कार्ड ▪️ वोटर आईडी ▪️ पेन कार्ड ▪️ बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट ▪️ किसान रजिस्ट्रेशन फोटोकॉपी किसान के द्वारा आवेदन करने पर 👉🏻पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कैसे करें आवेदन? ▪️ यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया का पता होना जरुरी है। प्रक्रिया जानने एक लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ▪️ पशु किसान कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाना होगा। ▪️ यहाँ आपको कार्ड बनाने हेतु जरुरी दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा। ▪️ इसके बाद आपको बैंक से पशु किसान योजना का फॉर्म लेना होगा। ▪️ यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी भरनी होगी और साथ ही इसमें मांगे आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लेना है। ▪️ जिसके बाद आपको इसे जमा कर देना है। ▪️ आवेदन फॉर्म जमा करने के पश्चात आपका पशु क्रेडिट कार्ड 1 महीने के अंदर आप तक भेज दिया जायेगा। 👉🏻इस प्रकार आप निकाल सकते हैं लोन के पैसे:- योजना के तहत यदि आप 3 लाख से कम राशि का लोन लिए लेते है तो आप को कम ब्याज पर इस लोन राशि को चुकाने का मौका दिया जायेगा और यदि आप 3 लाख से अधिक लोन राशि लेते है तो आपको 12% ब्याज दर से इसे चुकाना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ले सकता है और साथ ही अपनी सुविधा के अनुसार जमा भी कर सकता है। पूरे साल में एक बार लोन की राशि को जीरो करने के लिए कार्डधारक को साल में कम से कम एक दिन के लिए पूरी राशि को जमा करना होगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये आवेदक किसी भी ATM से पैसे निकालने में कर सकते है। स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
61
8
अन्य लेख