AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बागवानी ऋणों पर मिलेगी 3 प्रतिशत ब्याज में छूट!
योजना और सब्सिडीAgrostar
बागवानी ऋणों पर मिलेगी 3 प्रतिशत ब्याज में छूट!
👉नमस्कारफ किसान भाइयों एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ( एआईएफ ) योजना के तहत कृषि व बागवानी ऋण लेने वाले किसान 3 प्रतिशत ब्याज छूट का लाभ उठा सकते हैं । इस योजना के तहत बैंकों से पैक हाउस , कोल्ड स्टोर , राइनिग चेंबर , वेयरहाउस , साइलो , ई - मार्केटिंग आदि के लिए लिए गए दो करोड़ रुपये तक के ऋण पर ब्याज पर तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी । यह 7 साल की अवधि के लिए लागू है । 👉सहायक निदेशक बागवानी शहीद भगत सिंह नगर जगदीश सिंह कहमा ने कहा कि निदेशक बागवानी सह - राज्य नोडल अधिकारी एआईएफ के निर्देशन में जिला बागवानी कार्यालय शहीद भगत सिंह नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में भाग लेने वाले केपीजी सलाहकार सेवाओं की सह निदेशक रवदीप कौर व मंजीत कौर ने कृषि अधोसंरचना कोष योजना की विस्तार से जानकारी बैंकों व अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को दी । इस योजना के तहत पैक हाउस , कोल्ड स्टोर , राइनिग चेंबर , वेयरहाउस , साइलो , ई मार्केटिग आदि के लिए बैंकों से लिए गए 2 करोड़ रुपये तक के ऋण के ब्याज पर 3 प्रतिशत की छूट पर दिए. 👉ऋण के ब्याज पर 3 प्रतिशत की छूट पर दिए जाते है , जो एक अवधि के लिए लागू होती है । उन्होंने कहा कि कभी - कभी जानकारी की कमी के कारण बैंक इस योजना का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा पाते थे ,अंतिम लाभार्थी तक । उन्होंने कहा कि अगर किसान से कर्ज लेने के बाद बैंक की ओर से जारी कर्ज दस्तावेज और डीपीआर । का पीडीएफ अगर एआईएफ के पोर्टफोलियो में जाकर लोन ऑनलाइन किया जाता है तो कर्ज पर ब्याज दर को तीन प्रतिशत कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की. 👉पीडीएफ अगर एआईएफ के पोर्टफोलियो में जाकर लोन ऑनलाइन किया जाता है तो कर्ज पर ब्याज दर को तीन प्रतिशत कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । जो नई तकनीकों और बैंकों से जुड़े लाभों का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं । इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार बागवानी विकास अधिकारी , सुदेश कुमार प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र , डॉ . बलजीत सिह केवीके कमलदीप सिंह संघ परियोजना निदेशक आत्मा , दविदर कुमार एजीएम नाबार्ड ने ये जानकारी दी। स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
2
अन्य लेख