AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बांस से बने प्रोडक्ट से होगी लाखों की कमाई!
नई खेती नया किसानAgrostar
बांस से बने प्रोडक्ट से होगी लाखों की कमाई!
👉बिज़नेस आइडिया की तलाश अगर आप कर रहें है तो हम आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में बताते हैं जिससे आप बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं ये बिज़नेस है बांस से बने प्रोडक्ट्स का आजकल की अनहेल्दी लाइफ स्टाइल के बीच प्राकृतिक चीज़ों से बने उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है, यही वजह है कि बांस से बने प्रोडक्ट्स की डिमांड भी मार्किट में बढ़ रही है. अगर आप भी बांस के उत्पादों का काम करके इससे अच्छी कमाई करना चाहते हैं। बांस से कौन-कौन से प्रोडक्ट्स बनते हैं- 👉कुछ टाइम पहले तक बांस का इस्तेमाल सिर्फ़ घर बनाने या ऐसे ही अन्य कामों में किया जाता था लेकिन अब समय बदल चुका है. बांस से बनी ऐसे कई वस्तुएं हैं जिनकी डिमांड बाज़ार में बहुत ज़्यादा है, इनमें शामिल हैं- ▶बांस से बनी बोतल ▶डेकोरेशन आइटम ▶बांस से बने फ़र्नीचर इसी तरह से किचन और रोज़मर्रा की दूसरी ज़रूरतों के लिए भी बांस से बनी चीज़ों का इस्तेमाल होने लगा है। कैसे करें बिज़नेस को शुरू? 👉छोटे स्तर पर बांस के बने प्रोडक्ट्स के बिज़नेस के लिए 1 या 2 लाख रुपये की ज़रूरत पड़ती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक जगह की ज़रूरत ज़रूर पड़ेगी जहां बांस से अलग-अलग चीज़ों को तैयार किया जा सके, साथ ही ऐसे कारीगर भी होने चाहिए जिन्हें बांस के उत्पाद तैयार करने का अनुभव हो. नेशनल बंबू मिशन के तहत इससे जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जाती है वो भी बिल्कुल मुफ़्त. इसके साथ ही अगर आपको ये व्यवसाय शुरू करना है तो अपने शहर के नगर निगम या संबंधित निकाय से ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा। बड़े ख़रीदारों से समझौता करें- 👉आजकल अपार्टमेंट्स के इंटीरियर में बांस का ख़ूब इस्तेमाल होता है इसके लिए आप बिल्डर, ठेकेदारों से संपर्क करें. बड़े फ़र्नीचर हाउस से कॉन्टैक्ट करके आप उनको अपना सामान बेच सकते हैं। बिज़नेस ऑनलाइन करें- 👉भारत 5G के दौर में प्रवेश कर चुका है. हर चीज़ ऑनलाइन मौजूद है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग में कस्टमर की रूचि बढ़ती जा रही है. आप भी Amazon, Flipkart और दूसरे शॉपिंग ऐप के ज़रिये या ख़ुद की वेबसाइट के ज़रिये अपना बिज़नेस ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन होने से बिज़नेस को काफ़ी फ़ायदा पहुंचेगा। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख