AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गुरु ज्ञानAgrostar
फसल को पाले से बचाने का उपाय!
◉किसान मित्रों ठंड के मौसम में पाला पड़ने से पहले या पड़ने पर खेतों की मेढ़ों पर घास, फूस जलाकर धुंआ करें। इससे आस पास का वातावरण गर्म हो जाता है। ◉पाले से फसलों को बचाने के लिए फसलों में सिंचाई करना चाहिए। इससे फसलों में पाले का प्रभाव कम पड़ता है।  ◉पाला पड़ने की संभावना वाले दिनों में मिट्टी की गुड़ाई या जुताई नहीं करनी चाहिए, क्योंकिं ऐसा करने से मिट्टी का तापमान कम हो जाता है।  ◉सल्फर (गंधक) से पौधे में गर्मी बनती है अतः 8-10 किग्रा सल्फर डस्ट प्रति एकड़ के हिसाब से डाल सकते हैं। या घुलनशील सल्फर 80% डब्ल्यूडीजी की 40 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।  ◉थायोयूरिया मार्केट से लेकर 25 से 30 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। 👉स्त्रोत:-DK Garden, किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
2
अन्य लेख