AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गुरु ज्ञानAgrostar India
फसल को पाला से करें सुरक्षित!
👉ठंड के मौसम में फसलों को पाले से बचने के लिए हमे क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए साथ ही किन दवाओं का उपयोग करके हम फसलों को सुरक्षित रख सकते है। 👉पाला पड़ने से पहले या पड़ने पर खेतों की मेढ़ों पर घास, फूस जलाकर धुंआ करें। इससे आस पास का वातावरण गर्म हो जाता है। 👉पाले से फसलों को बचाने के लिए फसलों में सिंचाई करना चाहिए। सिंचाई करने से फसलों में पाले का प्रभाव कम पड़ता है। 👉पाला पड़ने की संभावना वाले दिनों में मिट्टी की गुड़ाई या जुताई नहीं करनी चाहिए, क्योंकिं ऐसा करने से मिट्टी का तापमान कम हो जाता है। 👉सल्फर से पौधे में गर्मी बनती है, अतः 8-10 किग्रा सल्फर डस्ट प्रति एकड़ के हिसाब से डाल सकते हैं। या घुलनशील सल्फर 80% डब्ल्यूडीजी की 40 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। 👉थायोयूरिया मार्केट से लेकर 25 से 30 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। 👉स्त्रोत:-AgroStar India किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
4
अन्य लेख