AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना।
योजना और सब्सिडीAgrostar
प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना।
👉🏻हमारे देश के प्रधान मंत्री जी द्वारा कृषको को लाभ पहुँचाने के लिए कृषि सिंचाई योजना की शुरुवात की गयी हैं। इस योजना के तहत देश के कृषको को खेत की सिंचाई हेतु उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। 👉🏻किसानो को ये सब्सिडी उन सभी योजनाओ के लिए दी जाएगी जिसमे पानी की बचत होगी, काम म्हणत लगेगी और साथ ही खर्च की भी हर तरह से बचत हो सकेगी। इस तरह से किसान भाइयों को उनके खेतो में सिंचाई करने में सुविधा होगी। प्रधान मंत्री सिंचाई योजना - 2022 का उद्देश्य - 👉🏻इस योजना के जरिये देश के हर खेत में पानी पहुँचाना हैं, इसका प्रमुख उद्देश्घ्य जल संसाधनों को अधिकतम उपयोग करना हैं ताकि बाढ़ और सूखे के आवेग से होने वाले नुक्सान से रोका जा सके। इस योजना के लिए जरुरी दस्तावेज - - आवेदक किसान का पहचान पत्र - आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा - जमीन के कागजात जैसे की जमीन की जमाबंदी देनी होगी - बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोकॉपी - पासपोर्ट साइज स्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
11
4
अन्य लेख