AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना!
योजना और सब्सिडीAgrostar
पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना!
👉क्‍या आप निवेश के लिए कोई ऐसा विकल्‍प खोज रहे हैं, जहां पैसे डबल होने की गारंटी मिले. अगर हां तो आपके पास बेहतर मौका है. भारतीय डाक विभाग द्वारा किसान विकास पत्र (KVP) नाम से एक बचत निवेश स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम में निवेश करने पर ज्‍यादा फायदा मिलेगा. सरकार ने मौजूदा तिमाही के लिए ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है. यहां अब आपके पैसे 123 महीनों यानी 10 साल और 3 महीने की समय सीमा में डबल हों जाएंगे। ◉आयु सीमा - कोई भी बालिग व्यक्ति, जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकता है। इस स्कीम में सिंगल या फिर ज्वॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन बालिग लोग शामिल हो सकते हैं। ◉निवेश की रकम - न्यूनतम निवेश - 1000 जबकि इसमें अधिकतम निवेश के बारे में कोई भी लिमिट तय नहीं की गई है। हालांकि 50 हजार रुपये से ज्यादा के निवेश पर पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य है। ◉निवेश पर मिलने वाला सालाना ब्याज - 6.9% ◉निवेश की अवधि - 123 महीने यानी 10 साल और 3 महीने 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
3
अन्य लेख