AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम ने किसानों के लिए दी राहत!
कृषि वार्ताAgrostar
पीएम ने किसानों के लिए दी राहत!
👉पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही, खरीफ सीजन के लिए खाद के दाम नहीं बढ़ेंगे. 👉 मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए राहत दी गई है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही, खरीफ सीजन के लिए खाद के दाम नहीं बढ़ेंगे. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने खरीफ सत्र के लिये फॉस्फोरस और पोटाश उर्वरकों के लिये 60,939 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. 👉इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज मार्च 2022 से दिसंबर 2024 तक पीएम स्वानिधि योजना जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इस योजना के जरिए स्ट्रीट वेंडर्स को आसानी से लोन की सुविधा दी जा रही है. इस योजना में 5,000 करोड़ रुपये की राशि के लिए लोन की सुविधा की परिकल्पना की गई थी. आज की मंजूरी ने लोन राशि को बढ़ाकर रु 8,100 करोड़, कर दिया है. 👉केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, देश के 10 राज्यों में 2542 मोबाइल टावर को आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने 2जी से 4जी में अपग्रेड करने के लिए 2426 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. ये सभी टावर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं, इनमें आत्मनिर्भर भारत में बने 4जी कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क एवं टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा. इन सभी को BSNL ही अपग्रेड करके संचालित करेगा. 👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 में लिथुआनिया में एक नए भारतीय मिशन को खोलने की भी मंजूरी दी है. लिथुआनिया में भारतीय मिशन के खुलने से भारत के राजनीतिक संबंधों और रणनीतिक सहयोग को गहरा करने, द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक जुड़ाव के विकास को सक्षम करने, लोगों से लोगों के बीच मजबूत संपर्क की सुविधा, बहुपक्षीय मंचों में बेहतर आउटरीच में मदद मिलेगी. लिथुआनिया में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय की बेहतर सहायता करेगा और उनके हितों की रक्षा करेगा. स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
3
1
अन्य लेख