AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम किसान e-KYC के नियमों में हुआ बदलाव!
कृषि वार्ताKrishi Jagran
पीएम किसान e-KYC के नियमों में हुआ बदलाव!
👉🏻प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी सूचना है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत ई-केवाईसी करने के नियमों में सरकार द्वारा कुछ बदलाव किये गये है। 👉🏻जिससे अब किसानों को ई-केवाईसी करने के लिए इस बात का ध्यान देना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनको असुविधा उठानी पड़ सकती है। 👉🏻दरअसल, पिछले कुछ महीनों पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा ई-केवाईसी जरुरी कर दी गयी गयी थी, जिसमें सभी लाभार्थियों ने अपने फ़ोन से ही घर बैठे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन अब लाभार्थी इस तरह से ई-केवाईसी की प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं। 👉🏻अब ई-केवाईसी कराने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी जाना होगा. जहाँ किसानों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी करानी होगी। 👉🏻बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर e-KYC से सम्बंधित एक मैसेज जारी किया गया है, जिसमें ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर एक खबर दी गयी है, जिसमें बताया गया है कि अब ओटीपी बेस्‍ड ईकेवाईसी प्रक्रिया को कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। ई-केवाईसी करने की आखिरी तारीख:- 👉🏻पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की तारीख सरकार द्वारा बढ़ा दी गयी है. अब e-KYC करने के तारीख सरकार ने 31 मई 2022 है। जल्द आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त:- 👉🏻जी हाँ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 11 वीं क़िस्त की तारीख जल्द ही सरकार द्वारा जारी की जाएगी. किसानों के बैंक खातों में जल्द ही ये राशि आने की सम्भावना है। स्त्रोत- Krishi Jagran, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
24
6
अन्य लेख