AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
टमाटर में बक आई फल सड़न रोग की रोकथाम!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
टमाटर में बक आई फल सड़न रोग की रोकथाम!
इस रोग के लक्षण फलों पर ही दिखाई देते हैं तथा फलों पर हल्के तथा गहरे भूरे रंग के गोलाकार धब्बे दिखाई देते हैं जो हिरण की आंख की तरह लगते हैं। रोगग्रस्त फल प्रायः जमीन पर गिर जाते हैं तथा सड़ जाते हैं।  रोकथाम:-  1. पौधे को सहारा देकर सीधा खड़ा रखें।  2. भूमि की सतह से 15-20 सें.मी. तक की पत्तियों को तोड़ दें।  3. वर्षाकाल के आरंभ होते ही उपयुक्त पानी निकास नालियां बनाएं।  4. समय-समय पर रोगग्रस्त फलों को इकट्ठा करके गड्ढे में दबा दें।  5. वर्षाकाल के आरंभ होने से पहले खेत की सतह पर चील या घास की पत्तियों का बिछौना बिछाएं। 6. मैंकोजेब 75% डब्ल्यूपी @ 600-800 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 300 लीटर पानी में फसल पर छिड़काव करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
13
5
अन्य लेख