AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जाने इन योजनाओं में कैसे करें आवेदन!
योजना और सब्सिडीAgrostar
जाने इन योजनाओं में कैसे करें आवेदन!
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना:- 👉प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के प्रति बढ़ावा देने व किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना है. इस योजना की शुरूआत वर्ष 2022 में ही की गई. इस योजना के तहत ट्रैक्टर की खरीदी पर 20 से 50 फीसदी की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहले किसान को निकटतम जन सेवा केंद्र में अपना आवेदन करवाना होगा. किसान जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. देश के कई राज्यों में इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना:- 👉किसान भाईयों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़ता है. इस दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि उनका उत्पाद बाजार तक पहुंचने से पहले ही खराब हो जाते हैं, जिससे उनकी मेहनत बेकार हो जाती है. किसानों की इसी समस्या का निदान करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना की शुरुआत हुई. इससे फसलों को सही समय पर बाजार तक पहुंचाया जा सकता है. इसके लिए आपको किसान कृषि मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://agricoop.nic.in/ पर जाना होगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना:- 👉पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत ऐसे पशुपालक या यूँ कह लीजिए ऐसे किसान भाइयों के लिए की गयी थी, जिनके पास कम जमीन है यानी जो किसान खेती करने में अशक्षम हैं. इस योजना के पात्र वो सभी लोग हैं जो कि गाय, भैंस, बकरी, भेड़ इत्यादि पशुओं का पालन करते हैं. सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐसे छोटे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इस योजना का लाभ ऐसे किसान भाइयों को दिया जा रहा है जो अपना जीवन यापन सामान्य रूप से नहीं चला पा रहे हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है, जिससे अब लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dahd.nic.in/kcc पर जाना होगा। PMKSNY योजना:- 👉यह योजना किसानों को आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने के लिए शुरू की गई है. यह योजना देशभर में विस्तार से लागू की गई है. यही कारण है कि इस योजना का लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसान उठा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत अब तक 2000 रुपये की 11 किस्त किसानों को सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं और अब जल्दी ही इस योजना के तहत 12वीं किस्त जारी की जा रही है। इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। फसल बीमा योजना:- 👉प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत प्राकृतिक रूप जैसे बाढ़, बारिश, भूस्खलन, सूखा आदि या कीड़े रोगों से खराब हुई फसल का मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाता है। इसके लिए किसानों को बीमा योजना में नामांकन करवाना जरूरी है. इसके लिए सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बेबसाइट pmfby.gov.inद्वारा किसान भाई आवेदन कर सकते हैं। 👉स्रोत :- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
2
अन्य लेख