AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानिए क्या है पावर टिलर? जानें इसकी उपयोगिता और कीमत!
कृषि वार्ताAgrostar
जानिए क्या है पावर टिलर? जानें इसकी उपयोगिता और कीमत!
👉🏻 आधुनिक भारत में खेती करना सबके बस की बात नहीं रह गई है. बढ़ते तेल की कीमतों और जलवायु परिवर्तन के कारण बिन मौसम बारिश, ओले और अधिक गर्मी का खामियाजा हमारे किसान भाइयों को अधिक चुकाना पड़ रहा है. अगर इन सब से किसान बच भी जाता है, तो उसे खेतों की महंगी जुताई और सिंचाई में अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि उन किसानों को अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. पावर टिलर किसानों के काम को बहुत हद तक आसान बना देता है. इससे जुताई, सिंचाई और खरपतवार नियंत्रण का काम किया जा सकता है. यह दाम में भी कम है, जिसे छोटे किसान भी खरीद सकते हैं. क्या है पावर टिलर? 👉🏻 आज के युग में मशीन की महत्ता काफी अधिक बढ़ गई है. अब अधिक से अधिक काम मशीन के सहारे ही खेती हो रही है. पावर टिलर भी आधुनिक कृषि यंत्र है. इससे छोटे से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है. पावर टिलर खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक का काम आसान बना देता है. ट्रैक्टर खेत के कोनों की जुताई सही से नहीं कर पाता है, लेकिन पावर टिलर की मदद से खेत के कोनों की जुताई आसानी से और अच्छे से की जा सकती है. पावर टिलर की उपयोगिता 👉🏻 पावर टिलर बहुत हल्का होता है. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. साथ ही किसी भी प्रकार के खेतों को तैयार करने में माहिर है. पावर टिलर हल की तरह जुताई करता है. इसे डीजल और पेट्रोल दोनों से चला सकते हैं. पावर टिलर में अन्य यंत्र को जोड़कर खेतों की जुताई, बुवाई, सिंचाई और कटाई भी की जा सकती है. यहीं नहीं इसमें थ्रेसर, रीपर, कल्टीवेटर, ड्रील मशीन भी जोड़कर चला सकते हैं. पावर टिलर पर सब्सिडी 👉🏻 अगर आप पावर टिलर खरीदने की सोच रहे हैं और पैसे कम है, तो घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. सरकार पावर टिलर की खरीद पर 50 फीसदी तक की छूट देती है. हालांकि इसका फायदा केवल लघु और सीमांत किसानों को ही मिलता है. साथ ही पहले पूरा पैसा लगाकर पावर टिलर खरीदना होगा. बाद में सरकार सब्सिडी का पैसा लौटा देगी. वहीं सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कीमत 👉🏻 भारत में महिंद्रा, किर्लोस्कर, होंडा समेत अन्य कंपनियों के पावर टिलर खूब बिकते हैं. 6HP के पावर टिलर का न्यूनतम कीमत 18,300, जबकि अधिकतम कीमत 1,05,000 है. इसी तरह 14HP के पावर टिलर का न्यूनतम कीमत 60,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक है. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
0
अन्य लेख