AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जल्द आने वाली है किसानों की 13वी किस्त!
समाचारAgrostar
जल्द आने वाली है किसानों की 13वी किस्त!
👉अगर आप अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेते आए हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही आवश्यक है क्योंकि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों के लिए आधार ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है. यानि जिन लोगों ने अभी तक पीएम सम्मान निधि खाते के साथ आधार ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो वह किसान जल्दी अपना ई-केवाईसी अपडेट करा लें नहीं तो आप पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे. 👉देश में किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के जरिए सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का काम कर रही है. इसी सिलसिले में साल 2018 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत हर साल केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. 👉हर साल मिलने वाली 6 हजार रुपये की यह राशि तीन किस्त के रूप में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है. 12वीं किस्त मिलने के बाद से कई किसान 13वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आइए जानते हैं भारत सरकार कब तक किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है. 👉अटक सकते हैं पैसे:- सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसों को अगले साल जनवरी महीने में ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. वहीं अगर आपने अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे में आपको जल्द से जल्द स्कीम में अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए. अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं. ऐसे में आपके 13वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं. 👉13वी किस्त के लिए क्या है नया बदलाव (जल्द निपटा लें ये सारे काम) :- अगर आपने योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी को दर्ज किया था. इस स्थिति में भी आपको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में आपको जल्द से जल्द योजना में अपनी गलत डिटेल्स को ठीक करा लेना चाहिए. वहीं अगर आपने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपने राशन कार्ड की कॉपी को जमा नहीं किया है. इस स्थिति में भी आपको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. आपको जल्द से जल्द स्कीम में राशन कार्ड की कॉपी को जमा कर देना चाहिए. 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
19
4
अन्य लेख