AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गोभी को खतरनाक हीरक पृष्ठ फुदका 🐛 से बचाव के उपाय!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
गोभी को खतरनाक हीरक पृष्ठ फुदका 🐛 से बचाव के उपाय!
👉🏻 किसान भाइयों गोभी की फसल में हीरक पृष्ठ पतंगा यानि डाइमंड बैक मॉथ बहुत ही अधिक नुकसान पहुँचाता है इस कीट की सूंडियाँ पत्तों के ऊतक को खाती है और बाद में फूल/कर्ड में छेद कर देती है। पतंगा भूरे रंग का होता है तथा पंखों पर हीरे जैसे चमकीले निशान पाये जाते हैं। 👉🏻 नियंत्रण:- प्रभावी नियंत्रण के निम्नलिखित कीटनाशकों में से किसी एक का प्रयोग करें। 👉🏻 क्लोरेन्ट्रेनीलिप्रोल 18:50% एससी @ 20 मिली० मात्रा प्रति एकड़ की दर से फसल पर छिड़काव करें। 👉🏻 क्लोरोपायरीफॉस 20% ईसी @ 800 मिली० मात्रा को 200 से 400 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। 👉🏻 इमामेक्टिन बेंजोएट 05.00% एसजी @ 60-80 ग्राम प्रति एकड़ 200 पानी में मिलाकर छिड़काव करें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
15
3
अन्य लेख