AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गंधी बग कीट से कैसे बचाएं धान की फसल?
गुरु ज्ञानAgrostar
गंधी बग कीट से कैसे बचाएं धान की फसल?
◾धान की फसल में गंधी बग कीट के शिशु एवं पौढ़ दोनों शुरुआत में कोमल पत्तियों एवं तनों का रस चुसकर पौधों को कमजोर बना देती है। ◾बालियां निकलने तथा दुध भरने की अवस्था में यह दाने को चुसकर खोखला एवं हल्का बना देती है।इससे उपज काफी प्रभावित होती है। ◾इसके शरीर से विशेष प्रकार की बदबू निकलती है, इस वजह से इसे खेतों में आसानी से पहचाना जा सकता है। नियंत्रण:- ◾इसके नियंत्रण के लिए फॉलीडाल 10 प्रतिशत धूल का प्रति हेक्टेयर 10-15 किलोग्राम की दर से भूरकाव 8 बजे सुबह से पहले अथवा 5 बजे शाम के बाद बालियों पर करें। ◾साथ ही खेत के आसपास के पौधों (खरपतवारों आदि) को नष्ट करें । ◾साथ ही ऍरेक्स 505, इनोवेक्सिया, किल एक्स या तो ऍग्रोर इस में से कोई भी कीटनाशक का छिड़काव करे। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
2
अन्य लेख