AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या है नैनो DAP की ताजा खबर?
कृषि वार्ताAgrostar
क्या है नैनो DAP की ताजा खबर?
👉भारत सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई प्रयास कर रही है, जिसके लिए वह समय-समय पर आमजन से लेकर किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणाएं करती हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए नैनो डाइ अमोनियम फास्फेट यानि कि डीएपी (DAP) को मंजूरी दे दी है। जिससे वाकई में अब किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। 👉जहां पहले किसानों को 50 किलो की नैनो डीएपी की बोरी खरीदनी पड़ती थी, वहीं अब इसकी जगह 500 एमएल की नैनो डीएपी की बोतल आ गई है. वहीं खबरों की मानें तो 50 किलो डीएपी की बोरी की कीमत 1350 रुपए है, वहीं नैनो डीएपी की कीमत इसकी आधी यानि कि 500 से 600 रुपए होगी। 👉केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा। 👉सरकार की मंजूरी के बाद इसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है। अभी तर किसान खाद के लिए डीएपी की भारी बोरी को उठाते रहे हैं। लेकिन नैनो डीएपी के आने से ढुलाई का बोझ तो कम होगा ही साथ में किसानों की जेब का बोझ भी कम होगा। 👉स्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
27
1
अन्य लेख