AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या है जी आई टैग?
समाचारAgrostar
क्या है जी आई टैग?
👉भौगोलिक संकेत (जीआई टैग ) उत्पादों के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाता है. दरअसल यह टैग उन सामानों को दिया जाता है, जो अपने स्थान के नाम से दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. बता दें कि यह उत्पाद अपनी क्वालिटी, मूल, प्रोडक्शन या फिर अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते हैं. तभी इन्हें यह टैग दिया जाता है. 👉आपको बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने देश के करीब 4 राज्यों के 9 उत्पादों को (जीआई टैग ) दिया है, जिसमें से 8 उत्पाद कृषि क्षेत्र के हैं. तो आइए इस खबर में जानते हैं कि किन राज्यों को कितने GI टैग दिए गए हैं और किन-किन उत्पादों पर यह टैग दिए हैं. यह जीआई टैग अगले 10 सालों तक के लिए मान्य होता है. इसके बाद इसे फिर से रिन्यू किया जाता है. 👉भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भी बासमती चावल के लिए जीआई टैग मिल चुका है. ये बात बहुत ही कम लोग जाते हैं. दिल्ली जैसे शहर में कृषि कैटेगरी के लिए (जीआई टैग ) मिलना बहुत बड़ी बात है. क्योंकि खेती-किसानी में दिल्ली का नाम बहुत ही कमा लिया जाता है. इसकी जगह दिल्ली के आस-पास सट्टे राज्यों को खेती-किसानी के लिए सबसे अधिक जाना जाता है. 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
3
अन्य लेख