AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 किसान लगाए एक बार मुनाफा देगी बार बार !
नई खेती नया किसानAgrostar
किसान लगाए एक बार मुनाफा देगी बार बार !
☘️नमस्कार किसान भाईयों स्वागत है आप सभी का एग्रोस्टार के कृषि ज्ञान में, स्टीविया की पत्तियों की मांग बाजार में काफी ज्यादा है. इसकी सूखी पत्तियों का इस्तेमाल डायबिटीज के मरीजों के लिए बेकरी उत्पाद, सॉफ्ट ड्रिंक और मिठाइया बनाने में किया जाता है. बाजार में ये बहुत ही महंगी कीमतों पर बिकती हैं. ☘️स्टीविया देश में मेडिसिनल प्लांट्स की खेती बेहद तेजी से लोकप्रिय हो रही है. सरकार भी किसानों को इन पौधों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए राज्य और केंद्र दोनों स्तर इनकी खेती के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. ☘️डायबिटीज मरीजों के खिलाफ फायदेमंद:- स्टीविया की मांग बाजार में काफी ज्यादा है. इसकी सूखी पत्तियों का इस्तेमाल डायबिटीज के मरीजों के लिए बेकरी उत्पाद, सॉफ्ट ड्रिंक और मिठाइयां बनाने में किया जाता है. बाजार में ये बहुत ही महंगी कीमतों पर बिकती हैं. स्टीविया की खेती साल में दो बार की जा सकती है. सितंबर से अक्टूबर और फरवरी से मार्च के बीच इसकी रोपाई की जाती है. सामान्य तापमान पर इसका पौधा काफी विकास करता है. इसकी रोपाई नर्सरी विधि से की जाती है. यह फसल एक बार लगाने पर 5 साल लगातार मुनाफा दे सकती है. ☘️इस फसल के सबसे खास बात :- जानवर फसल को नुकसान नहीं करते है ! ☘️एक एकड़ में 8 से 9 लाख तक का मुनाफा:- अगर आप एक एकड़ में स्टीविया के 40 हजार पौधे लगाते हैं तो 25 से 30 क्विटल सूखी पत्तियों का उत्पादन होगा. बाजार में स्टीविया का भाव 250 से 500 रुपये प्रति किलो तक है. ऐसे में किसान एक एकड़ में 8 से 10 लाख रुपये तक का मुनाफा जरूर कमा सकता है. स्त्रोत:-Agrostar ☘️किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
14
2
अन्य लेख