AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटलीकरण की शुरुआत!
कृषि वार्ताAgrostar
किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटलीकरण की शुरुआत!
💸भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोन देने वाली व्यवस्था का कायाकल्प करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के डिजिटलीकरण की पायलट परियोजना शुरू करने का फैसला किया है. यह योजना मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में शुरू की जाएगी. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इस पायलट परियोजना से हासिल सबक को ध्यान में रखते हुए देशभर में किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटलीकरण का अभियान चलाया जाएगा। लोन मिलने का समय घटेगा - 💸इसके अलावा आरबीआई का कहना है कि कर्ज के आवेदन करने से लेकर इसके वितरण में लगने वाले समय में भी खासी कमी आएगी. चार सप्ताह के इस समय को घटाकर दो सप्ताह किया जा सकता है. आरबीआई के मुताबिक, ग्रामीण ऋण किसानों के आर्थिक समावेशन के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्रों और संबद्ध उद्योगों की वित्तीय जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। सबसे सस्ता लोन - 💸अगर ब्याज दर की बात करें तो इसके आस-पास कोई लोन स्कीम नहीं दिखती है. केसीसी के जरिए किसान 5 वर्ष में 3 लाख रुपए तक का केसीसी से शॉर्ट टर्म लोन ले सकते है. किसानों को 9 प्रतिशत की दर से लोन मिलता है. इसके बाद सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. साथ ही किसान समय पर यदि कर्ज का भुगतान कर देता है तो उसे दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है. इस तरह कर्ज पर आपको 4 प्रतिशत ब्याज देना होता है। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
21
1