AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल!
कृषि वार्ताAgrostar
उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल!
👉उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के 65 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड देगी. इससे वह अपनी जमीन के सहारे पैसा निकाल सकेंगे, महानगरों में क्रेडिट कार्ड का चलन आम है, लेकिन गांव में लोग नकद में ही लेनदेन ज्यादा करते हैं. किसानों को क्रेडिट कार्ड के रूप में किसान क्रेडिट कार्ड का ही पता सबसे पहले चला. इसमें किसान की फसल के अनुरूप क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय कर दी जाती है. किसान को सालाना एक बार पूरा पैसा जमा करना होता है. इसके अलावा सात से आठ परसेंट जो इंटरेस्ट रेट सरकार की तरफ से तय होता है, वह देना होता है. इस दिशा में पहल करते हुए यूपी सरकार ने लाखों की संख्या में किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर अफसरों ने ग्राउंड लेवल पर काम शुरू कर दिया है 👉65 लाख किसानों को मिलेगा कार्ड:- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों के हाथ में पैसा रखने के लिए सरकार काम कर रही है. वर्ष 2022-23 मई करीब 65 लाख किसान क्रेडिट कार्ड डिस्ट्रीब्यूट कराने की तैयारी है. रिकॉर्ड के मुताबिक, राज्य में 31 अगस्त तक लगभग 26 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. शेष किसानों को कार्ड देकर टारगेट जल्द ही पूरा किया जाएगा. इसके अलावा रबी की फसल के लिए वर्ष 2022-23 में 94508 करोड़ रुपे के कर्ज की व्यवस्था भी कर ली गई है. 👉डिस्ट्रिक्ट वार बनेगा प्लान:- रबी फसलों का प्रोडक्शन बनाने के लिए सरकार एग्रीकल्चर के लिए बजट पर जोर दे रही है. शासन स्तर से कहा गया है कि एग्रीकल्चर को लेकर बड़े स्तर पर वर्किंग प्लान तैयार किए जाएं. इसकी कार्य योजना डिस्ट्रिक्ट वार बनाई जाएगी. किसानों को बीज समय समय से दिया जाए ताकि वह खाली पड़े खेतों में टाइम पर फसल बो सकें. 👉इन जिलों में बढ़ेगा मक्का प्रोडक्शन:- स्टेट गवर्नमेंट की कोशिश है कि क्षेत्रीय लेवल पर फसलों का बढ़ावा दिया जाए. देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, महाराजगंज, बलिया, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, आजमगढ़, बाराबंकी, फैजाबाद, सीतापुर, खीरी, जौनपुर आदि में रबी सीजन में मक्का की फसल होती है. इन क्षेत्रों में अब शंकर मक्का की खेती को मोटिवेट किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में गन्ने की खेती हो रही है. वहां गन्ना कट चुका है. अब नई फसल की बुवाई जल्द से जल्द कराई जाए. 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख