AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तर प्रदेश के हरछात्रों को मिलेंगे हर महीने तीन हजार!
समाचारAgrostar
उत्तर प्रदेश के हरछात्रों को मिलेंगे हर महीने तीन हजार!
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में किसान भाइयों, प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम द्वारा भारत के समुचित छात्र एवं छात्राओ के लिए छात्रवृत्ति के लिए स्कीम जारी की गई है , ऐसे में करोडो छात्र एवं छात्राओ के लिए 36,000 रुपये सालान अर्थात 3,000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति स्कीम के तहत छात्र छात्राओ के लिए उपलब्ध स्कीम जारी की गई है , ऐसे में इस स्कालरशिप योजना का लाभ छात्र एवं छात्राए कैसे उठा पाएगे इस विषय पर नीचे समुचित जानकारी उपलब्ध है , दी गई पूरी जान को ध्यानपूर्वक पढे । 👉 प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना के अन्तर्गत उपलब्ध योजना की शुरुआत वर्ष 2006 में शुरू की गई थी कुछ छात्रो को प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना अन्तर्गत 2500 रुपये मासिक स्कालशिप दी गई पर अ छात्रवृत्ति में बदलाव जारी किया गया है , जिसके लिए छात्र एवं छात्राओ को इस योजना से लाभ प्राप्त करने लिए कुछ पात्रता का पूर्ण होना अत्यन्त आवश्यक है , कुछ स्पेशल कोर्स को करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है , नीचे दिए गई योग्यता और अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे । 👉देश के 1 लाख मेधावी को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह 1000 प्रतिवर्ष ₹ 12000 छात्रवृत्ति सीधे खाते में भेजी जाती है यूपी के 15110 में छात्र एवं छात्राओ को यह छात्रवृत्ति दी जाती है । ●प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना उपलब्ध पीएण स्कालरशिप योजना की योग्यता को पूर्ण करने वाले छात्र एवं छात्राए ही इस योजना का लाभ ले सकती है , इसके लिए नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दे तथा अन्य जरुरी दस्तावेज और विवरण को पढे । 👉उपलब्ध पीएण स्कालरशिप योजना की योग्यता को पूर्ण करने वाले छात्र एवं छात्राए ही इस योजना का लाभ ले सकती है , इसके लिए नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दे तथा अन्य जरुरी दस्तावेज और विवरण को पढे । 👉 ● छात्र ने 12 वीं कक्षा पास करके ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में दाखिला लिया हों । 12 वीं कक्षा में कम से कम 60 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए सहस्त्र बलों , अर्धसैनिक बलों तथा रेलवे सुरक्षा बलो के भूतपूर्व या मृतक सैनिकों के बच्चे तथा महिलाएं आवेदन कर सकती हैं । प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना नीचे दी गई समुचित डाक्यूमेंट और अन्य दस्तावेज के आधार पर ही आप स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है । ●आधार कार्ड ● निवास प्रमाण पत्र 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा की प्रमाण पत्र ● पिता का भूतपूर्व सैनिक तथा पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र आवेदन करने वाले छात्र कि पासपोर्ट साइज फोटो 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
7
अन्य लेख