AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आलू में कंदों के विकास के लिए करें उचित उपाय!
गुरु ज्ञानAgrostar
आलू में कंदों के विकास के लिए करें उचित उपाय!
👉हर किसान चाहता है की मेरी खेती अच्छी और उपज ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो तो आज हम आप को बताने वाले है आलू की फसल में कंद का अच्छा आकार पाने के लिए निम्न बातों पर ध्यान देना योग्य बातें। 1.यदि संभव हो तो टपक सिंचाई प्रणाली का प्रयोग करें या फसल में जितनी आवस्यकता हो उतना ही पानी का प्रयोग करे। 2. खरपतवारों को निकाल कर मिट्टी चढ़ाने का कार्य अवश्य करें। 3.आलू की फसल जब 45 दिन के ऊपर की हो जाये तब आप फसल में एग्रोस्टार का मैंडोज़ दवा का प्रयोग करे जिसके प्रयोग से अगेती या पछेती झुलसा का प्रकोप नही होगा। 4.पौधे और कंद के विकास के लिए एग्रोस्टार का नुट्रोजेल नामक उत्पाद का 1ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल कर आलू की फसल में प्रयोग करे. 5.जब कंद बनने लगें तो उस अवस्था में घुलनशील उर्वरक 0:52:34 को 3 किलोग्राम प्रति एकड़ ड्रिप के माध्यम से दें अथवा 700 ग्राम प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। ऊपर दिए सलाह के माध्यम से अपनी फसल में प्रयोग करते है तो आप की फसल बहुत अच्छी होगी और उपज बहुत ज्यादा से ज्यादा प्राप्त होगी। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
1
अन्य लेख