AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आपके खाते में किसी भी वक़्त आ सकती है 11वीं किस्त!
समाचारAgrostar
आपके खाते में किसी भी वक़्त आ सकती है 11वीं किस्त!
👉🏻आने वाली हैं हैं प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना की अगली किश्त!ऐसे में इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी किसान ई-केवाईसी करवा लें! 11वीं किस्त से पहले सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है! पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 मई, 2022 कर दिया गया है! 👉🏻प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रुपए जमा करवाती है. इससे किसानों की आर्थिक मदद होती है. इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा इस बार आपको ई-केवाइसी करवाने के बाद ही मिलेगा, जिसके लिए आपको पीएम किसान के पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी भरनी होगी.  ऐसे कराएं E-KYC - - पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं! - होम पेज पर दाहिने तरफ 'किसान कॉर्नर' नाम के लिंक पर क्लिक करें! - अब पहले विकल्प ई-केवाइसी पर क्लिक करें!  - अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें! - कैप्चा कोड भरें और सर्च पर क्लिक करें! - अब आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें! - आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसे दर्ज़ करें!  - आपका आधार कार्ड लिंक हो गया है और ई-केवाइसी पूरी हो गई है! 👉🏻इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में आती है. वहीं, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर होती है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल में ही किसानों के खाते में 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर हो सकता है! स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
0
अन्य लेख