AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब पशुओं के लिए भी शुरू होगी एंबुलेंस सर्विस!
पशुपालनTV9
अब पशुओं के लिए भी शुरू होगी एंबुलेंस सर्विस!
🐄किसानों की इनकम डबल करने के मकसद से मोदी सरकार ने डेयरी सेक्टर के लिए एक और बड़े पैकेज का एलान किया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि अब इंसानों की तरह पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सर्विस शुरू की जाएगी! 👉सुदूर गांवों और दुर्गम क्षेत्रों में अब पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए भटकना नहीं होगा. उनके लिए भी एंबुलेस सर्विस को शुरू किया जाएगा. यह पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा कदम है. ठाकुर बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दे रहे थे! तीन योजनाएं शामिल- केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस पैकेज में तीन प्रमुख योजनाएं शामिल हैं. जिसमें - ▪️ पशुधन विकास योजना, ▪️ राष्ट्रीय गोकुल मिशन (Rashtriya Gokul Mission:) ▪️ और नेशनल एनिमल डिजीज प्रोग्राम शामिल होगा. 👉जिसमें अच्छे परिणाम के आधार पर किसानों को इंसेंटिव दिए जाएंगे. जिससे कि योजनाओं का व्यय उस दिशा में हो जिससे पशुपालकों की आय बढे! क्या है मकसद- 👉पशुपालन और डेयरी के लिए इस पैकेज के तहत क्वालिटी ब्रीडिंग से लेकर उपचार, टीकाकरण, डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेस्टिंग पर निवेश होगा! 👉जो पशुओं का टीकाकरण करने, चिलिंग प्लांट लगाने और प्रोसेसिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मददगार होगी. इसके लिए क्वालिटी टेस्टिंग के लिए एक्यूपमेंट पर भी खर्च होगा! 👉डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर केवलपमेंट फंड के तहत वर्किंग कैपिटल पर ब्याज छूट भी मिलेगी, जिससे और पशुओं को रखने का मौका मिलेगा! स्त्रोत:- tv9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
3
अन्य लेख