AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब आधार से जुड़ा हर काम हुआ आसान!
समाचारTV9
अब आधार से जुड़ा हर काम हुआ आसान!
💳आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. हर जगह इसका इस्तेमाल होता है. ऐसे में आधार से जुड़े तमाम सर्विस ऑनलाइन कर दिए गए हैं, जिसके कारण सारे काम घर बैठे किए जा सकते हैं. आधार कार्ड की मदद से राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है. सब्सिडी का पैसा सीधे उनके अकाउंट में जा रहा है. ऐसे में अगर अभी तक आपका आधार कार्ड नहीं बना है, या फिर कुछ अपडेट करवाना है तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर लें! 💳सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी किया गया है. अगर LPG गैस पर सब्सिडी चाहिए तो यह फायदा भी आधार कार्ड की मदद से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा मिलता है. इसके तहत सब्सिडी का पैसा सीधे आपके अकाउंट में चला जाता है. अगर आपका बैंक अकाउंट नहीं खुला है तो यह काम भी आधार कार्ड की मदद से किया जा सकता है! राशन कार्ड का आधार से लिंक होना जरूरी - 💳अगर आप मोदी सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो राशन कार्ड का आधार से लिंक होना जरूरी है. अंत्योदय अन्न योजना का लाभ भी तभी मिलेगा जब आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक किया गया हो! ऐसे ऑनलाइन लिंक करें आधार कार्ड - >> इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं! >> अब आप ‘Start Now’ पर क्लिक करें! >> अब यहां पर आपको अपना पता जिला राज्य सहित भरना होगा! >> इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें! >> अब यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरें! >> इसे भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा! >> यहां OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज मिलेगा! >> ये सारी प्रक्रिया पूरी होते ही आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा और आपका आधार आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा! स्त्रोत:- TV9 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
32
3
अन्य लेख