नमस्कार अजय जी, एग्रोस्टार परिवार में आपका स्वागत है। आपकी भिंडी की फसल में इल्ली का उपद्रव दिख रहा है। इसके नियंत्रण के लिए आप इ एम-1 (इमामेक्टीन बेन्झोएट 5% एसजी) @ 10 ग्राम / 15 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करे।ऐसे ही आप समय समय पर अपने एप्लीकेशन में आपकी फसल की फोटो पोस्ट कीजिये। धन्यवाद | एग्री डॉ.पाटील ।