नमस्कार शर्मा जी, एग्रोस्टार परिवार में आपका स्वागत है । एप्लीकेशन के माध्यम से किसानो को उनकी फसलो में आने वाली बीमारी, रोग, किट के नियंत्रण एवं प्रबंधन के साथ ही साथ में फसल में पोषण प्रबंधन की जानकारी देते है और उससे किसानो को फायदा मिलता है | इसलिए आप फसल संबंधित अपना अनुभव बताए। ये प्लाटफॉम खेती संबंधित चर्चा के लिए है। धन्यवाद। एग्री डॉ.नेवसे।