नमस्कार बिरला जी, एग्रोस्टार परिवार में आपका स्वागत है। आपकी अरवी और हल्दी की फसल अच्छी दिख रही है। बताये आपने अपनी फसल में क्या-क्या प्रबंधन किये है और आपने कोनसी किस्म की बिजाई की है? यदि आपकी फसल में कोई समस्या है तो बातये, ताकि हम आपको उचित सुझाव दे सके। आपकी अधिक सेवा के लिए आप ऍप्लिकेशन में अपनी फसल की फोटो पोस्ट करते रहिये। धन्यवाद | एग्री डॉ.उमंग।