नमस्कार गजेंद्र जी, एग्रोस्टार परिवार में आपका स्वागत है। यह दवाई का इस्तेमाल रससूचक किट के नियंत्रण में काम आती है।कृपया आप फसल का फोटो पोस्ट करें। ताकि उसके अनुसार हम आपको उचित सुझाव दे सके। धन्यवाद। एग्री डॉ.नेवसे ।
नमस्कार गजेंद्र जी, एग्रोस्टार परिवार में आपका स्वागत है।आप के कपास की बढ़वार अच्छी है।आप फूल के बढ़ाव के लिए होशी (ज़िबलेरिक एसिड 0.001) @ 25 मिली / 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे।आगे चलकर कोई समस्या आती है तो बताए ताकि हम आपको सही सुझाव दे सके।धन्यवाद।एग्री डॉ. फाळके।
नमस्कार गजेंद्र जी, एग्रोस्टार परिवार में आपका स्वागत है। आपकी कपास के फसल में रससूचक किट उपद्रव दिखाई दे रही है। इसके नियंत्रण में आप उलला (फ्लोनीकामाइड 50% डब्लू जी) 8 ग्राम 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।भविष्य में आप आपने फसल के ऐसे ही फोटो शेयर करते रहिए। धन्यवाद। एग्री डॉ.फाळके।