ટિપ્પણીઓ (5)
OmPrakash 6377022483
Poonasar Khurd, Phalodi, Jodhpur, Rajasthan
28 Mar 20, 03:34 PM

कोरोना वायरस के संक्रमण (coronavirus outbreak) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. सभी लोग घरों में कैद हैं. सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिस, उद्योग-धंधे, रेल, बस, हवाई जहाज सब बंद हैं. गरीब-मजदूर तबके को सरकार मदद भी पहुंचा रही है. लेकिन क्या किसान घरों में कैद रह सकते हैं और वह भी उस समय जब खेतों में उनकी फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी है. हालांकि इस लॉकडाउन में फसल उत्पादों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. फसल कटाई (Crop Cutting) के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती है. खुद किसान (farmers) के पूरे परिवार को खेतों में जुटना पड़ता है. फसल कटाई के बाद उसे बेचने के लिए मंडी ले जाना पड़ता है. फिर इन सब कामों के बीच किसान खुद को कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से कैसे बचा सकता है. इस समस्या के समाधान के लिए भी सरकार ने एक्सपर्टों की सलाह पर एक एडवाइजरी तैयार कर उसे जारी किया है. जिला कलेक्टरों ने सभी चैक पोस्टों पर फसल कटाई के काम आने वाले कृषि उपकरणों और कृषि जिसों को ढोने वाले वाहनों को लॉकडाउन से मुक्त रखने के निर्देश दिये हैं जिससे किसानों को फसल कटाई में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. - फसल कटाई में मजदूरों की मदद न लेकर मशीनों से कटाई करें. कटाई के लिए इस्तेमाल होने वाली दराती आदि इस्तेमाल करने और इस्तेमाल करने के बाद कम से कम तीन बार साबुन से अच्छी तरह से साफ करें. - फसल कटाई के समय आपस में एक तय दूरी बनाकर रखें. खेत में फसल काटते, खाना खाते समय एक-दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए. खाने-पीने के बर्तन अलग रखें और हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें. - हर आदमी की पानी की बोतल भी अलग-अलग होनी चाहिए. -  एक व्यक्ति द्वारा काम में लिए जाने वाले उपकरण को दूसरा व्यक्ति कभी इस्तेमाल न करें. कटाई करने वाले व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में लें.  -  कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहे।  - फसल कटाई का काम कई दिनों तक चलता है, इसलिए हर दिन के कपड़े एक दिन पहले ही निकाल कर रख लें. एक ही कपड़े रोजाना न पहनें. काम खत्म होने के बाद कपड़ों को अच्छी तरह से धो कर तेज धूप में सुखा कर ही इस्तेमाल करें. - मुंह को कपड़े या मास्क से ढक कर ही कटाई का काम करें. - बुखार, खांसी या जुकाम वाले व्यक्ति से कटाई न करवाएं, उससे दूरी बनाकर रखें. - खेत में ही पानी और साबुन का इंतजाम

0
0
अॅग्रोस्टार अॅग्री-डॉक्टर
Pune, Haveli, Pune, Maharashtra
30 Mar 20, 08:58 AM

નમસ્કાર સતિશભાઈ, ઘઉં સરસ જોવા મળે છે. આપે ઘઉંની કઈ વેરાઈટીનું કેટલું વાવેતર કરેલ અને કેટલું ઉત્પાદન મળે છે તેની પણ માહિતી આપશો તથા ખેતીને લગતી કોઈ માહિતીમાં જરૂરિયાત હોય તો પણ જણાવો. ધન્યવાદ!!!

2
0
Sandeep sahu ्दीप saSahu
Sangaria, Hanumangarh, Rajasthan
30 Mar 20, 10:59 AM

Very good

3
0
J
Jabararam raiKa
Rajasthan
01 Apr 20, 09:25 PM

9649327248

1
0
NARAYAN YADAV
Didauli, Mahroni, Lalitpur, Uttar Pradesh
02 Apr 20, 11:58 AM

श्रीराम गेहूं बीज कौन सा है

0
0